A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा Monsoon Tips: घूमने का है प्लान, तो ऐसे करें अपनी पैकिंग

Monsoon Tips: घूमने का है प्लान, तो ऐसे करें अपनी पैकिंग

अगर आपने मूड बना लिया है कि इस मौसम का पूरा आंनद लिया जाएं, तो फिर देर किस बार की करें अपनी पैकिंग और निकल जाएं अपने दोस्तो, परिवार के साथ किसी लंबे टूर पर। साथ में इस बात का ध्यान रखें कि आप पैंकिग करते समय किसी चीज को भूले नहीं।

monsoon tips
  • इस मौसम में जाम नालियों, गंदगी व कीचड़ के कारण मच्छर तेजी से पनपते हैं और मच्छर जनित बीमारियां खूब फैलती हैं, इसलिए अपने पास मच्छर भगाने वाले कॉयल, क्रीम या मच्छरदानी जरूर रखें।
  • अपना पानी ले जाना बेहतर है, अन्यथा सिर्फ उबला हुआ पानी पीएं। भोजन भी हर जगह का नहीं करें। खुले में मिलने वाले भोजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
  • अपने बैग में हल्के सिंथेटिक कपड़ों को रखें, जो आसानी से सूख जाते हैं।
  • इस मौसम में फुटवेयर के मामले में फ्लोट और सैंडिंल अच्छा विकल्प हैं।

अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स के बारें में

Latest Lifestyle News