A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा सावन के पवित्र माह में जाए भारत के इन ज्योर्तिलिंगों में

सावन के पवित्र माह में जाए भारत के इन ज्योर्तिलिंगों में

नई दिल्ली: आज से सावन माह की शुरुआत हो गई है। चारों तरफ महादेव का जयकार और ऊं नम: शिवाय की गूंज सुनाई दे रही है। हिन्दू धर्म में श्रावण के इस महीनें को सबसे

7.नागेश्वर ज्योतिर्लिंग,  गुजरात
भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग है। नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के परिसर में भगवान शिव की ध्यान मुद्रा में एक बड़ी ही मनमोहक अति विशाल प्रतिमा है जिसकी वजह से यह मंदिर को दो किलोमीटर की दुरी से ही दिखाई देने लगता है, यह मूर्ति 125 फीट ऊँची तथा 25 फीट चौड़ी है। सभामंड़प के आगे तलघर नुमा गर्भगृह में श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थापित है।

Latest Lifestyle News