A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा सावन के पवित्र माह में जाए भारत के इन ज्योर्तिलिंगों में

सावन के पवित्र माह में जाए भारत के इन ज्योर्तिलिंगों में

नई दिल्ली: आज से सावन माह की शुरुआत हो गई है। चारों तरफ महादेव का जयकार और ऊं नम: शिवाय की गूंज सुनाई दे रही है। हिन्दू धर्म में श्रावण के इस महीनें को सबसे

सावन स्पेशल: जानिए देश...- India TV Hindi सावन स्पेशल: जानिए देश के बारह ज्योर्तिलिंगों के बारें में

नई दिल्ली: आज से सावन माह की शुरुआत हो गई है। चारों तरफ महादेव का जयकार और ऊं नम: शिवाय की गूंज सुनाई दे रही है। हिन्दू धर्म में श्रावण के इस महीनें को सबसे पवित्र माना जाता है। भारत में विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर है। भारत एख ऐसा देश है जहां हिमालय की चोटी से ले कर साउथ के कन्‍याकुमारी तक मंदिर ही मंदिर बसे हुए हैं। जिनके दर्शन के लिए कोने-कोने से लोग यहां आते है। जिनके दर्शन मात्र से लोग मोक्ष प्राप्त कर लेते है। जानिए भारत के बारह ऐसे ज्योर्तिलिंग के बारें में जो महिमा पूरें विश्व में जाना जाती है।

Latest Lifestyle News