A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा Photo Blog: ‘फ्लॉवर हंटर’ है तो कुछ दिन गुजारिए एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में

Photo Blog: ‘फ्लॉवर हंटर’ है तो कुछ दिन गुजारिए एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में

मुझे ट्यूलिप बहुत पसंद हैं, शायद इसीलिए जब भी बसंत ऋतु आती है मेरा यायावर मन ट्यूलिप फ्लावर्स की खोज मे निकल पड़ता है। शायद मेरे भीतर भी कहीं एक “फ्लॉवर हंटर” की आत्मा छुपी हुई है। पिछले साल इन दिनों मैं ट्यूलिप देखने दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्

tulip garden

कैसे पहुंचे?

श्रीनगर हवाई और सड़क मार्ग से सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। अगर आप रेल से यात्रा करना चाहते हैं तो जम्मू तक रेल सुविधा है, उसके आगे सड़क मार्ग से जाना पड़ेगा।

ट्रेवेल टिप्स:

हालांकि अप्रैल माह में पूरे देश में काफ़ी गर्मी होने लगती है लेकिन कश्मीर में मौसम सुहावना होता है। बहुत बार बारिश की सम्भावना भी बन जाती है। जिसके चलते तापमान बहुत नीचे चला जाता है इसलिए सर्दी के इंतिज़ाम से जाएं और जाने से पहले मौसम का हाल चैक करके ही प्लान बनाएं।

Latest Lifestyle News