A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा Photo Blog: ‘फ्लॉवर हंटर’ है तो कुछ दिन गुजारिए एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में

Photo Blog: ‘फ्लॉवर हंटर’ है तो कुछ दिन गुजारिए एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में

मुझे ट्यूलिप बहुत पसंद हैं, शायद इसीलिए जब भी बसंत ऋतु आती है मेरा यायावर मन ट्यूलिप फ्लावर्स की खोज मे निकल पड़ता है। शायद मेरे भीतर भी कहीं एक “फ्लॉवर हंटर” की आत्मा छुपी हुई है। पिछले साल इन दिनों मैं ट्यूलिप देखने दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्

tulip garden

गार्डन में आने वाले लोगों की सुविधा का पूरा ख़्याल रखा गया है। इसलिए यहाँ एक छोटा सा फ़ूड पॉइंट भी है। जहां जाकर आप कश्मीर के ख़ास पकवान जैसे बाक़रख़ानी, चॉकलेट केक और कश्मीरी केहवा का आनंद ले सकते हैं। इस गार्डन में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है। ट्यूलिप के फूलों की क्यारियों के बीच में जाने की इजाज़त किसी को नहीं है अलबत्ता आप इनके नज़दीक तस्वीरें खिंचवा सकते हैं। यहां जगह-जगह सैलानियों के बैठने के लिए बैंच भी बनाई गई हैं।

कब जाएं?

इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन हर साल अप्रैल के महीने में एक महीने के लिए खोला जाता है। जिसकी तारीख कश्मीर टूरिज्म की वेबसाइट से चैक करके ही अपनी ट्रिप प्लान करें।

Latest Lifestyle News