A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा Photo Blog: ‘फ्लॉवर हंटर’ है तो कुछ दिन गुजारिए एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में

Photo Blog: ‘फ्लॉवर हंटर’ है तो कुछ दिन गुजारिए एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में

मुझे ट्यूलिप बहुत पसंद हैं, शायद इसीलिए जब भी बसंत ऋतु आती है मेरा यायावर मन ट्यूलिप फ्लावर्स की खोज मे निकल पड़ता है। शायद मेरे भीतर भी कहीं एक “फ्लॉवर हंटर” की आत्मा छुपी हुई है। पिछले साल इन दिनों मैं ट्यूलिप देखने दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्

tulip garden

यहाँ फैले रंगबिरंगे ट्यूलिप्स को देख कर कोई भी अंदाज़ा लगा सकता है कि इस इंद्रधनुषी छटा को बिखेरने में कितनी मेहनत की गई है। इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन डल लेक के बहुत नज़दीक स्थित है। तीन लेवल पर बना यह ट्यूलिप गार्डेन अपने में 46 प्रकार के ट्यूलिप्स का घर है। इस ट्यूलिप गार्डेन के बीचों बीच गार्डेन की खूबसूरती में चार चाँद लगाने के लिए कई फाउन्टेन्स भी लगाए गए हैं।

Latest Lifestyle News