A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा Photo Blog: ‘फ्लॉवर हंटर’ है तो कुछ दिन गुजारिए एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में

Photo Blog: ‘फ्लॉवर हंटर’ है तो कुछ दिन गुजारिए एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में

मुझे ट्यूलिप बहुत पसंद हैं, शायद इसीलिए जब भी बसंत ऋतु आती है मेरा यायावर मन ट्यूलिप फ्लावर्स की खोज मे निकल पड़ता है। शायद मेरे भीतर भी कहीं एक “फ्लॉवर हंटर” की आत्मा छुपी हुई है। पिछले साल इन दिनों मैं ट्यूलिप देखने दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्

tulip garden

दोस्तों ऐसा कौन होगा जिसे फूल पसंद न हो? फूल प्रकृति मां का एक ऐसा तोहफा है जोकि चुटकियों में आपका मूड फ्रेश कर देता है। आप कितने ही गुस्से में हों फूल देख कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ ही जाएगी। यह मेरे अलावा वैज्ञानिक अनुसन्धान भी कहते हैं। एक शोध के अनुसार जो लोग फूल पाते हैं या फिर फूलों सानिध्य में रहते हैं उनमे तनाव का स्तर लगातार घटता जाता है। वह ज़्यादा खुश और संतुष्ट रहते हैं। फूल हमारे इमोशनस के लिए हीलर का काम करते हैं। स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू जर्सी में हुए एक शोध से यह जानकारियां मिली।

Latest Lifestyle News