A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा मां दुर्गा का एक ऐसा मंदिर जहां पर नही है कोई भी मूर्ति

मां दुर्गा का एक ऐसा मंदिर जहां पर नही है कोई भी मूर्ति

नई दिल्ली: असम की राजधानी दिसपुर से लगभग 7 किलोमीटर दूर कामाख्या है। वहां से 10 किलोमीटर दूर नीलाचंल पर्वत है। जहां पर कामाख्या देवी मंदिर है। जो 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता

इस मदिंर का इतिहास
इस मंदिर को 16वीं शताब्दी में तोड़ दिया गया था, इसी के बाद राजा विश्व सिंह ने इस मंदिर की खुदाई करा करइसका निर्माण कराया, लेकिन फिर इस मंदिर को 1564 में मुस्लिम आक्रमणकारियों ने इसे तोड़ दिया था। जिसे अगले साल राजा विश्वसिंह के पुत्र नरनारायण ने बनवाया था।

Latest Lifestyle News