A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा IRCTC लेकर आया आपके लिए अनोखा पैकेज, सिर्फ 5 हजार में तमिलनाडु की सैर

IRCTC लेकर आया आपके लिए अनोखा पैकेज, सिर्फ 5 हजार में तमिलनाडु की सैर

अगर आपका मूड इस बार तमिलनाडू की सैर करने का कर रहा है लेकिन आप बजट को लेकर थोड़ा परेशान है कि कैसे कम बजट में आप तमिलनाडु की सैर कर सकते है। तो हम आपको बता दें कि IRCTC आपके लिए एक मौका लेकर आया है।

<p>IRCTC Tamil Nadu Tour package The Ram Sethu Express...- India TV Hindi IRCTC Tamil Nadu Tour package The Ram Sethu Express tourist train

IRCTC Tour Plans For Tamilnadu: तमिलनाडु अपनी खूबसूरती के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है। तमिलनाडु में आपको फेमस स्थलों के साथ-साथ मंदिर देखने को मिल जाएंगे। अगर आपका मूड इस बार तमिलनाडू की सैर करने का कर रहा है लेकिन आप बजट को लेकर थोड़ा परेशान है कि कैसे कम बजट में आप तमिलनाडु की सैर कर सकते है। तो हम आपको बता दें कि IRCTC आपके लिए एक मौका लेकर आया है। जिसमें आप सिर्प 5 हजार रुपए में तमिलनाडू के फेमस मंदिरों की सैर कर सकते है। जी हां आईआरसीटीसी ने तमिलनाडू के लिए एक स्पेशल पैकेज अनाउंज किया है। जिसे रामसेतु एक्सप्रेस-तमिलनाडु टेंपल टूर नाम दिया गया है।

अब बात करते है इस पैकेज की तो आप तमिलनाडू के फेमस मंदिरों की सैर सिर्फ 4,885 रुपए में कर सकते है।

इस पैकेज में होंगे ये कवर
श्रीरंगम, त्रिची, रामेश्वरम, मदुरै, तंजौर और कुंभकोनम।

IRCTC Tamil Nadu Tour package The Ram Sethu Express tourist train

वहीं रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर और समुद्र में एक पवित्र स्नान के साथ 21 तीर्थ कुंठ में शामिल होंगे। मदुरै में पर्यटकों को प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन और सुंदरेश्वर मंदिरों में ले जाया जाएगा।

रामसेतु एक्सप्रेस के लिए कुछ बोर्डिंग स्टेशन
जहां से आपको यह ट्रेन मिल सकती है जैसे कि तंबरम (Tambaram), चेंगलपट्टू (Chengalpattu), Tindivanam, Villupuram और Vridhachalam।

कब चलेंगी ट्रेन
रामसेतु एक्सप्रेस-तमिलनाडु मंदिर यात्रा’ ट्रेन 28 फरवरी को 12.15 बजे चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह ट्रेन 3 मार्च की रात 10.30 बजे वापस लौटेगी। यानी ये टूर पूरे 4 दिन और 3 रात का है।

Momos खाने के हैं शौकीन और दिल्ली की इन जगहों पर न खाया तो फिर क्या खाया

वीकेंड का लेना है मजा तो दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दोस्तों के साथ लें सकते हैं लंच और शॉपिंग का मजा

मुगल गार्डन घूमने के लिए अब लाइन की ज़रूरत नहीं, ऑनलाइन करें बुकिंग

Latest Lifestyle News