IRCTC लाया वूमेन स्पेशल दुबई टूर पैकेज, जानिए Details और कीजिए पैकिंग
आईआरसीटीसी(IRCTC) लेकर आया है खास महिलाओं के लिए दुबई टूर पैकेज। जानें पूरी डिटेल।
अगर आपका मन विदेश घूमने का है लेकिन कई बार महिला के तौर में अकेले होने के कारण आप अपना प्लान कैंसिल कर देती हैं तो निराश होने के दिन गए। आईआरसीटीसी(IRCTC) लेकर आया है खास महिलाओं के लिए दुबई टूर पैकेज। जी हां डैजलिंग दुबई वूमेन स्पेशल एक्स मुंबई (Dazzling Dubai Women's Special Ex-Mumbai) नाम का यह टूर पैकेज 4 रातों और 5 दिन का होगा। जानें इस पैकेज के बारे में सबकुछ।
टूर की तारीख
इस टूर की तारीख अगले साल यानी 8 मार्च 2020 की है। आठ मार्च यानी महिला दिवस पर इसे IRCTC की तरफ से तोहफा समझिए।
चार्ज
IRCTC की वेबसाइट में दिए गए चार्ज के अनुसार अगर आप अकेले सफर करना चाहती हैं तो 59 हजार रुपए, 2 लोगों के लिए 50 हजार प्रति व्यक्ति, 3 लोगों के लिए 50 हजार रुपए प्रति व्यक्ति है। वहीं बच्चों को बेड के साथ 49 हजार रुपए और बिना बेड के 43 हजार रुपए है।
फ्लाइट डीटेल्स
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई से फ्लाइट के द्वारा सुबह 4 बजकर 55 पर रवाना होगी और शारजाह इंटरनेशलल एयरपोर्ट पर सुबह के 6 बजकर 35 मिनट में पहुंच जाएगी।
IRCTC लेकर आया 6 दिन के लिए खास अंडमान टूर, जानें इस पैकेज के बारे में पूरी डिटेले
वहीं वापसी में शारजाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 11 बजकर 45 मिनट पर फ्लाइट होगी जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह के 4 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
कहां-कहां घूमने को मिलेगा
पहले दिन शारजाह पहुंचने के बाद आपको दुबई ले जाया जाएगा। जहां पर आप किसी इंडियन रेस्टोरेंट पर ब्रेकाफास्ट करेंगी। उसके बाद आपको मिरेकल गार्डन घूमने का मौका मिलेगा। वहां से दुबई के होटल में ठहरने के लिए जाएंगी। जहां से आप दोपहर में शॉपिंग कर सकेंगी। वहीं शाम को होटल से आपको दो क्रूज पर बूफे डिनर के लिए ले जाएया जाएगा। फिर रात में वापस होटल आकर आराम करेंगी।
गोवा जाने के लिए IRCTC लाया खास 'Go Goa Tour Package', जानें पूरी डिटेल्स
दूसरा दिन
दूसरे दिन होटल में ब्रेकफास्ट के बाद सुबह के 9 बजे से लेकर दोपहर के 1 बजे तक शहर घुमाया जाएगा। जिसके बाद 2 बजे दुबई के सबसे बड़े मॉल में शॉपिंग के लिए जाया जाएगा। शॉपिंग के बाद दिन में ही बुर्ज अल खलीफा घुमाया जाएगा। फिर रात में वापस होटल।
तीसरा दिन
सुबह ब्रेकफास्ट के बाद एक बार फिर दुबई की मार्केट में शॉपिंग करें। दोपहर के 2 बजे डेजर्ट सफारी के लिए होटल से ले जाया जाएगा। जिसके बाद बारबीक्यू डिनर के साथ बेली डांसिंग का लुफ्त उठाएंगे। फिर रात को वापस होटल।
चौथा दिन
ब्रेकफास्ट के बाद अबू धाबी घुमाने के लिए ले जाया जाएगा। जहां पर शेख जायद मस्जिद के साथ फेरारी वर्ल्ड घुमाया जाएगा। रात तो फिर होटल मे वापसी।
पांचवें दिन
ब्रेकफास्ट के बाद 12 बजे होटल से चेकआउट करने के बाद आपको दुबई मॉल घूमने के दिया जाएगा। जहां से आपको शारजाह ट्रांसफर किया जाएगा जहां से वापसी के लिए मुंबई की फ्लाइट पकड़ेंगी।