शिरडी- शनि शिंगणापुर जाने वाले भक्तों के लिए IRCTC लाया खास पैकेज, देखें पूरी डिटेल
इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज़म कॉर्पोरेशन (IRCTC) लेकर आया है शिरडी और शनि शिंगणापुर के लिए खास पैकेज।
अगर आप साई बाबा और भगवान शनिदेव के परम भक्त हैं और आप दोनों के दरबार में अपनी हाजिरी लगाना चाहते हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कैसे कम समय में आप बाबा के दर्शन कर लें। ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज़म कॉर्पोरेशन (IRCTC) लेकर आया है आपके लिए खास पैकेज। जिसमें आप कम समय में दोनों धामों के दर्शन आसानी से करके वापस आ सकते हैं। आईआरसीटीसी का यह पैकेज आप फ्लाइट के द्वारा दिल्ली से पूरा कर सकते हैं। जानें पूरी डिटेल।
आईआरसीटीसी टूर की डेट
16 नवंबर, 7 दिसबंर और 21 दिसबंर 2019
फ्लाइट की टाइमिंग
दिल्ली- शिरडी फ्लाइट- आपको यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12 बजकर 45 में उड़ान भरेंगी और 2 बजकर 35 मिनट में आप शिरडी पहुंच जाएंगे।
IRCTC लेकर आया नैनीताल घूमने का मौका, जानें पूरी डिटेल्स
शिरडी से दिल्ली फ्लाइट-
वहीं दूसरी दिन शाम को 3 बजकर 5 मिनट में शिरडी से उड़ा भरेंगी। जो शाम 4 बजकर 45 मिनट में दिल्ली पहुंचा देगी।
पैकेज डिटेल
अगर आप अकेले जा रहे हैं तो आपको 16620 रुपए देने होगे। वहीं दो लोगों के लिए 14950 रुपए प्रति व्यक्ति और अगर 3 लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 14670 रुपए चुकाने पड़ेगे।
IRCTC लाया वूमेन स्पेशल दुबई टूर पैकेज, जानिए Details और कीजिए पैकिंग
कैसे होगा 2 दिन का टूर
पहला दिन
पहले दिन आपको दोपहर में आप फ्लाइट के द्वारा शिरडी पहुंचेगे। जहां से एसी गाड़ी से आपको होटल ले जाया जाएगा। जिसके बाद शाम को आपको शिरडी में होने वाले प्रोग्राम के लिए जाएंगे। जहां आप साई के दर्शन भी करेंगे। जिसके बाद रात को होटल में वापस आ जाएंगे।
दूसरा दिन
दूसरे दिन ब्रेकफास्ट करने के बाद आपको शिंगणापुर ले जाया जाएगा। जहां से दर्शन करने के बाद होटल जाएंगे। इसके बाद आप लंच करके चेकआउट करेंगे। इसके बाद आपको शिरडी एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। जहां से आपको दिल्ली के लिए फ्लाइट मिलेगी।