नई दिल्ली : घरेलू यात्रा बाजार से परे संभावना तलाशते हुए आईआरसीटीसी अब सिंगापुर, मलेशिया और श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय पैकेजों की पेशकश कर रही है। इन पैकेजों के तहत नयी दिल्ली से यात्रा की जा सकेगी जिसके लिए बुकिंग खोल दी गई है। इसका पूरा प्रबंधन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा। इसमें वीजा, हवाई यात्रा, भोजन, होटल में ठहरने, सड़क मार्ग से यात्रा और पर्यटन स्थल देखने का सारा बंदोबस्त शामिल है।
आईआरसीटीसी की तरफ से एक अनुभवी टूर मैनेजर, यात्री समूह के साथ इन पर्यटन स्थलों पर जाएगा और सेवाओं की देखरेख करेगा। पांच रात और छह दिन की सिंगापुर और मलेशिया यात्रा 13 अक्तूबर को मिलिंडो एयरलाइन्स द्वारा कराई जाएगी।
यात्री सिंगापुर में तीन रात रक सकेंगे और सिंगापुर फ्लायर, नाइट सफारी, सिटी टूर और सैंटोसा द्वीप का आनंद ले सकेंगे। मलेशिया में उन्हें गेंटिंग हाइलैंड्स, बाटू की गुफा, स्नो वल्र्ड और कुआलालंपुर की सैर कराई जाएगी।
संस्कृति प्रेमी लोगों के लिए आईआरसीटीसी ने श्रीलंका के लिए एक अनूठा रामायण थीम वाली यात्रा का कार्यक्रम बनाया है जिसमें अशोक वाटिका, सीता माता मंदिर, भक्त हनुमान मंदिर, अंजनायर मंदिर, विभीषण मंदिर, मुनावरी और मुइश्वरम शिव मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।
पांच रात और छह दिन की यह यात्रा दिल्ली से 24 नवंबर को शुरू होगी जिसमें श्रीलंका के अन्य लोकप्रिय पर्यटन स्थलों जैसे नोगांबो तट, पेन्नावाला हाथी अनाथालय, रामबोडा जलप्रपात आदि दिखाए जाएंगे।
Latest Lifestyle News