अक्षरधाम मन्दिर
अक्षरधाम मन्दिर दिल्ली की सांस्कृति का एक अनोखा तीर्थ है। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ विश्व के सबसे बड़े विशाल हिंदू मंदिर, परिसर का उद्घाटन 6 नवंबर, 2005 को किया गया था। इसे 26 दिसम्बर 2007 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया। आप यहां शाम के समय एक दर्शनीय संगीतमय फव्वारा शो देख सकते है जिसमें भारतीय दर्शन के अनुरूप जन्म, जीवनकाल और मृत्यु चक्र का उल्लेख किया जाता है। यह मंदिर के साठ एकड़ के हरे-भरे लॉन, बाग और कांस्य की उत्कृष्ट प्रतिमा में भारत के उन बाल-वीरों, वीर योद्धाओं, राष्ट्रीय देशभक्तों और महान महिला विभूतियों का सम्मान किया गया है, जो मूल्यों और चरित्र के प्रेरणास्रोत रहे हैं। यहां पर प्रदर्शनियां भी लगती है जिसमें अहिंसा, ईमानदारी और आध्यात्मिकता का उल्लेख करती फिल्म आदि दिखाई जाती है।
Latest Lifestyle News