कुतुब मीनार
यह मीनार भारत में ही नहीं बल्कि विश्व की बेहतरीन स्मारक है इसे दिल्ली के अंतिम हिन्दू शासक की पराजय के बाद 1193 में कुतुबुद्धीन ऐबक ने 73 मीटर ऊंची विजय मीनार के रूप में इसे बनवाया था। इस पांच मंजिलें इमारत में हर मंजिल में एक बालकनी है और पहली तीन मंजिलें लाल बलुआ पत्थर से निर्मित है और चौथी तथा पांचवीं मंजिलें मार्बल और बलुआ पत्थरों से निर्मित हैं। मीनार के निकट भारत की पहली क्वातुल-इस्लाम मस्जिद है। यह 27 हिन्दू मंदिरों को तोड़कर इसके अवशेषों से निर्मित की गई है।इस मस्जिद के प्रांगण में एक 7 मीटर ऊँचा लौह-स्तंभ है। माना जाता है कि यदि आप इसके पीछे पीठ लगाकर इसे घेराबंद करते है तो आपकी इच्छा होगी पूरी हो जाएगी।
Latest Lifestyle News