पुराना किला
यह किला काफी निर्जन स्थान पर है जहां चारों ओर हरियाली है। दिल्ली इन्द्रप्रस्थ के कई अति प्राचीन शहरों के अवशेष पर निर्मित पुराना किला लगभग दो किलामीटर की परिधि में लगभग आयताकार में है। इसकी मोटी प्राचीरों को कंगूरों द्वारा सुसज्जित किया गया इसमें तीन मार्ग है जिसके दोनों ओर बुर्ज लगाए गए हैं। इसके चारों तरफ खंदक है जो यमुना नदी से जुड़ी है जो किला के पूर्वी ओर बहती है। उत्तरी द्वार को तलाकी दरवाजा या परित्यक्त द्वार कहते हैं। जो पारंपरिक इस्लामिक उत्कीर्ण मेहराब के साथ हिन्दू छतरियों और ब्रेकटों का समिश्रण है जबकि दक्षिणी दरवाजे को हुमायूँ दरवाजा कहते हैं ये भी इसी तरह बना है।
पुराने किले के बड़े दरवाजे और दीवारें हुमायूँ ने बनवा था जिसे 1534 ई. में नई राजधानी दीनपनाह नाम दिया गया था। यहां रोज शाम को भव्य साउंड एन्ड लाइट शो का आयोजन किया जाता है।
Latest Lifestyle News