A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा Flash Back 2017: ये टूरिस्ट प्लेस बने लोगों की पहली पसंद, देखें आपका प्लेस इस लिस्ट में है कि नहीं

Flash Back 2017: ये टूरिस्ट प्लेस बने लोगों की पहली पसंद, देखें आपका प्लेस इस लिस्ट में है कि नहीं

इस साल को खत्म होने में अभी 6 दिन बाकी है लेकिन 2017 की विदाई और 2018 के स्वागत करने के लिए लोगों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। अभी से लोगों के अंदर इस बात को लेकर काफी एक्साइटमेंट है कि 31 दिसंबर को क्या करना है ?

शिमला

शिमला
1814-16 के गोरखा युद्ध के बाद सैनिक टुकड़ियों के सुरक्षित जगह पर आराम के लिये 1819 में शिमला की स्थापना की गई थी। शिमला ठंडी जलवायु, सुरम्य प्राकृतिक दृश्यों, हिमाच्छादित पहाड़ी दृश्यों, चीड़ और देवदार के जंगलों और औपनिवेशिक वास्तु के आकर्षक शहरी भूदृश्य के लिये विख्यात है। इन्हीं कारणों से यह भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करता था। 1864 में शिमला को अंग्रेजों की राजधानी बनाया गया था।

Latest Lifestyle News