A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा पहली बार कर रहे हैं हवाई सफर, तो ध्यान रखें ये जरुरी बातें

पहली बार कर रहे हैं हवाई सफर, तो ध्यान रखें ये जरुरी बातें

अगर आप भी पहली बार फ्लाइट से कहीं जा रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या ले जाना है क्या नहीं। तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम आपको अपनी खबर में बताते है कि हवाई सफर में क्या बातें मानना जरुरी है।

air travelling- India TV Hindi Image Source : TWITTER air travelling

नई दिल्ली: हर किसी का सपना होता है कि वह भी लाइफ में एक ही बार सही लेकिन हवाई सफर जरुर करें। आजकल के समय में इस सपने को पूरा करने के लिए कई डोमेस्टिक कंपनियां कम दामों में आपके इस ख्वाब को पूरा कर रही है। अगर आप भी पहली बार फ्लाइट से कहीं जा रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या ले जाना है क्या नहीं। तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम आपको अपनी खबर में बताते है कि हवाई सफर में क्या बातें मानना जरुरी है।

  • फ्लाइट की उड़ान भरने के 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं। क्योंकि आपको कई औपचारिकताओं को पूरा करना होगा।
  • सफर के दौरान अपने साथ ज्यादा बैग न लें। प्लेन में आप सिर्फ 1 हैंडबैग और 2 अन्य बैग ले जा सकते है। जिसमें आप हैंडबैग साथ रख सकते है। इसमें आप अपना जरुरी समान जैसे दवा, पहचान पत्र, कैमरा, पॉवर बैग, चार्जर आदि रख लें।
  • अपने साथ टिकट का प्रिंट लेना न भूले। कई कंपनिया ईमेल से द्वारा भी वैरिफाई कर लेती है। फिर आप अपने साथ प्रिंट जरुर रखें।
  • अपनी पहचान पत्र अपने साथ जरुर रखें। जैसे कि पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड बैक पासबुक आदि। अगर आपके साथ कोई बच्चा सफर कर रहा है। तो उसका बर्थ सार्टिफेकट जरुर साथ लें।
  • सफर के दौरान कोई भी नकुली, जहरीला लाइटर, चाकू, आदि न ले जाएं। चेकिंग के बाद बैग पर स्टिकर लगाया जाएगा।
  • टेकऑफ के आधे घंटे पहले टर्मिनल गेट खुलने पर आपको बोर्डिंग पास और हैंडबेग चेक कराना होगा।
  • आपको प्लेन में बैठने से पहले सिक्योरिटी चेकिंग की कई प्रकियाओं से होकर गुजरना पड़ेगा। इसलिए इसमें परेशान होने की जरुरत नहीं है। चैकिंग के बाद आपके बैग में टैग लगा दिया जाएगा। जिसे कार्गो सेक्शन में भेज दिया जाएगा। जह आपका प्लेन लैंड करेगा। उसके बाद आपका बैग आपको मिल जाएगा।

air travelling

  • प्लेन के टेक ऑफ करने से पहले अपनी बेल्ट को अच्छे से बांध लें और लैंड होने के बाद हटा दें।
  • प्लेन में दिए जा रहे निर्देश को ध्यान से सुने। जिससे कि आपको किसी भी तरह की समस्या न हो।
  • आप अपने साथ ज्यादा खाना ले जाने के बारें में न सोचे। कुछ लाइट स्नैक्स ही आप प्लेन में अपने साथ ले जा सकते है।  
  • एयरपोर्ट पर सभी एयरलाइंस के अलग-अलग काउंटर बने होते हैं। जि‍ससे उसी एयरलाइंस के काउंटर पर जाएं जिससे टि‍कट बुक कराई हैं। यहां पर किसी भी प्रकार की अन्‍य जरूरत के लिए कर्मचारियों से मदद लेने में संकोच न करें।

Latest Lifestyle News