A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा अष्टविनायक मंदिर: ऐसे प्राचीन मंदिर जहां भगवान गणेश जी स्वंय प्रकट हुए

अष्टविनायक मंदिर: ऐसे प्राचीन मंदिर जहां भगवान गणेश जी स्वंय प्रकट हुए

नई दिल्ली: भगवान गणेश  हिन्दू धर्म में प्रथम पूजनीय भगवान माने जाते है। भगवान गणेश को रिद्धि सिद्धि और बुद्धि का देवता कहा जाता है। भारत में हर शुभ कार्य से पहले गणेश पूजन किया जाता है

विघ्नेश्वर गणपति मंदिर
अष्टविनायक में सातवें स्थान में है विघ्नेश्वर गणपति। यह मंदिर पुणे के ओझर जिले में जूनर क्षेत्र में स्थित है। यह पुणे-नासिक रोड पर नारायणगावं से जूनर या ओजर होकर करीब 85 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार विघनासुर नामक एक असुर था जो संतों को प्रताणित करता रहता था। भगवान गणेश ने इसी क्षेत्र में उस असुर का वध किया और सभी को कष्टों से मुक्ति दिलवाई थी। तभी से यह मंदिर विघ्नेश्वर, विघ्नहर्ता और विघ्नहार के रूप में जाना जाता है।

Latest Lifestyle News