A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा अष्टविनायक मंदिर: ऐसे प्राचीन मंदिर जहां भगवान गणेश जी स्वंय प्रकट हुए

अष्टविनायक मंदिर: ऐसे प्राचीन मंदिर जहां भगवान गणेश जी स्वंय प्रकट हुए

नई दिल्ली: भगवान गणेश  हिन्दू धर्म में प्रथम पूजनीय भगवान माने जाते है। भगवान गणेश को रिद्धि सिद्धि और बुद्धि का देवता कहा जाता है। भारत में हर शुभ कार्य से पहले गणेश पूजन किया जाता है

श्री वरदविनायक
अष्ट विनायक में चौथे गणेश जी हैं श्री वरदविनायक। यह मंदिर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कोल्हापुर क्षेत्र में स्थित है। यहां एक सुन्दर पर्वतीय गांव है महाड़। इसी गांव में श्री वरदविनायक मंदिर। यहां प्रचलित मान्यता के अनुसार वरदविनायक भक्तों की सभी कामनों को पूरा करते है। इस मंदिर में नंददीप नाम का एक दीपक है जो कई वर्षों में प्रज्जवलित है। मान्यता है कि वरदविनायक का नाम लेने मात्र से ही आपकी सभी मनोकामनां पूर्ण हो जाती है।

Latest Lifestyle News