A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा संकटमोचन हनुमान के 10 प्रसिद्ध मंदिर, दर्शन से दूर होंगे कष्ट

संकटमोचन हनुमान के 10 प्रसिद्ध मंदिर, दर्शन से दूर होंगे कष्ट

नई दिल्ली: पवन पुत्र हनुमान से कौन नही वाकिफ है। जिनकी गति वायु के समान है। माना जाता है कि हनुमान जी भगवान शिव जी का 11वां अवतार है। श्रीराम भक्त हनुमान जी ही एक

उल्टे हनुमान का मंदिर, सांवेर, इंदौर
भारत की धार्मिक नगरी उज्जैन से केवल 30 किमी दूरी पर भगवान हनुमान का यह भव्य मंदिर है। यहां उनकी उल्टे रूप में पूजा की जाती है। मंदिर में भगवान हनुमान की उल्टे मुख वाली सिंदूर से सजी मूर्ति विराजमान है। सांवेर का यह मंदिर हनुमान भक्तों के लिए महत्वपूर्ण स्थान  माना जाता है। यहां आकर भक्त भगवान की अटूट भक्ति में लीन होकर सभी चिंताओं से मुक्त हो जाते हैं।

 

Latest Lifestyle News