OMG! ये कैसा कॉन्टेस्ट, माइनस डिग्री ठंड में बर्फ से बाल जमा रहे लोग, देखें हैरान करने वाली तस्वीरें
कनाडा में एक अनोखी प्रतियोगिता रखी जाती है। जिसमें इंसान को अपने बालों को बर्फ में जमाकर हैरान कर देने वाली तस्वीरे खिंचवानी होती है। देखें तस्वीरें।
नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में हर कोई अपने अनुसार एजॉय करता है। इंडिया की बात करें तो अपने काम पर या फिर ठंड से बचने के उपाय तलाशते है। सबसे बेस्ट आइडिया अपनाता है कि रजाई ओढ़कर घर पर ही रहें। कई लोग घूमने के शौकीन होते है तो वह बर्फीली वादियों में सौर के लिए निकल जाते है, लेकिन हम आपको एक ऐसी प्रतियोगिता के बारें में बता रहे है। जिसके बारे में सुनकर आपकी ठंड छूमंतर हो जाएंगी। इसके साथ ही आप यह सोचने में मजबूर हो जाएंगे कि वास्तव में ये कैसा शौक है। जी हां कनाडा में एक अनोखी प्रतियोगिता रखी जाती है। जिसमें इंसान को अपने बालों को बर्फ में जमाकर हैरान कर देने वाली तस्वीरे खिंचवानी होती है।
अब आप सोच रहें होगे कि इसमें क्या बड़ी बात है तो आपको बता दें कि आपको -22 डिग्री सेल्सियम में करना होता है। जितने वाले को ईनाम के तौर पर राशि दी जाती है।
आपको बता दें कि कनाडा में यह कॉन्टेस्ट 8 सालों से चल रहा है। इसमें आपको -22 डिग्री में अपने बालों को जमाना होता है। इस कॉन्टेस्ट का नाम है 'एनुअल इंटरनेशनल हेयर फ्रीजिंग कंटेस्ट (International Hair Freezing Contest)'।
पहला कंटेस्ट साल 2011 में हुआ था। इस प्रतियोगिता में केवल सिर के बाल ही नहीं बल्कि दाढ़ी, आईलेसेस, आईब्रो भी जमा लेते है। इसके अलावा कई लोग शरीर के बार भी फ्रीज कर लेते है।
हजारों लोग हर साल दुनिया भर से इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आते है।
इस कॉन्टेस्ट में कई भाग होते है। जैसे कि बेस्ट मेल, बेस्ट फीमेल, मोस्ट क्रिएटिव, बेस्ट ग्रुप(जिसमें ईनाम राशि आपस में बांटी जाती है)। जिसके लंबे बाल होते है वह अकेले ही इस पुल में अपने बालों को फ्रीज करते है।
जो भी इस कॉन्टेस्ट में जीतता है उन्हने प्रत्येक बैग 750 डॉलर यानी करीब 54000 रुपए के साथ 30-Soak की मेंमबरशिप मिलती है।
चारधाम यात्रा 2019: 10 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
मुगल गार्डन घूमने के लिए अब लाइन की ज़रूरत नहीं, ऑनलाइन करें बुकिंग
सिंगापुर में केबल कार ट्रैवलर के लिए खास, जानिए इससे जुड़ी कई दिलचस्प बातें