pichola
पिछोला झील, उदयपुर, राजस्थान
पिछोला झील एक कृत्रिम झील है जिसे 1362 ई. में विकसित किया गया था, और पिछोली नामक गांव के नाम पर इसका नाम रखा गया है। उदयपुर की पीने और सिंचाई की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक बांध का निर्माण किया गया जिसके क्रम में झील बनी। इस कृत्रिम झील की खूबसूरती रेतीले राजस्थान को ठंडक पहुंचाती है।
यहां की खूबसूरती देखनी हो, तो झील किनारे के घाट या झील के बीचों-बीच बने होटल की छत से देखिए, नजारा यादगार बन जाएगा। झील में विभिन्न प्रजाति के पक्षियों का डेरा हमेशा बना रहता है। आप यहां से पक्षियों के साथ सेल्फी ले सकते है। जो कि एक यादगार पल होगा।
Latest Lifestyle News