A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा ये है भारत की सबसे बेस्ट जगह सेल्फी लेने के लिए, एक बार जरुर जाएं

ये है भारत की सबसे बेस्ट जगह सेल्फी लेने के लिए, एक बार जरुर जाएं

अगर आप भी सेल्फी के दीवानें है। आपको कोई ऐसी जगह सर्च कर रहे है। जहां का हर नजारा देखने में लगे कि यह तो स्वर्ग है तो फिर तैयार हो जाइए। ऐसी जगहों पर जाने के लिए तैयार हो जाइए। विदेशों में ही नही भारत में भी ऐसा-ऐसे जगहे है जहां पर अगर आपने सेल्फी न

waterfall

नूरानंग झरना, अरुणाचल प्रदेश
नूरानंग झरना अरुणाचल प्रदेश राज्य के तवांग शहर से 35 किमी की दूरी पर स्थित है। इस झरने को जुंग झरने के नाम से भी जाना जाता है। नूरानंग झरने का सफ़ेद ठंडा पानी 100 मीटर से भी अधिक ऊंचाई से मूसलधार बारिश के रूप में गिरता है। घने हरे रंग का प्रतिवेश नूरानंग झरने की सुंदरता को बढ़ाता है।

हरियाली और हिमालय के पर्वत नूरानंग झरने को एक ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल बनाते है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि 1997 में बनी शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'कोयला' की शूटिंग भी यहां हुई है। तो आप यहां पर जाए तो सेल्फी लेना न भूलें।

अगली स्लाइड में पढ़े और कौन सी बेस्ट जगह है सेल्फी के लिए

Latest Lifestyle News