A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा पहाड़ों की रानी 'मसूरी': जहां ज़िन्दगी है और सुकून भी... भरपूर एडवेंचर भी

पहाड़ों की रानी 'मसूरी': जहां ज़िन्दगी है और सुकून भी... भरपूर एडवेंचर भी

जिंदगी में काम का अपना महत्‍व होता है और आज की तेज स्‍पीड से भागती जिंदगी में कुछ पल अपने लिए निकालना भी महत्‍वपूर्ण है। इसलिए शहर की भागदौड़ से दूर कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो मसूरी भी एक बेहतर विकल्‍प हो सकता है।

 dehradun

कैसे जाए..
बस- अगर आप बस से सफ़र के शौक़ीन हैं तो आप दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से देहरादून के लिए वॉल्वो बस ले सकते हैं जिसका किराया करीब 1400 रुपये हैं।
आप नार्मल बस से भी सफ़र कर सकते हैं जिसका किराया करीब 500  तक हैं बस का सफ़र करीब आठ घंटे का हैं.. फिर वहा से आप बस या टैक्सी के द्वारा आसानी से मसूरी आड़े घंटे में पहुच सकते हैं।

ट्रेन- आपको हर जगह से देहरादून के लिए ट्रेन मिल जायेगी फिर वहा से बस या टैक्सी।
एयरपोर्ट - सबसे नजदीकी एअरपोर्ट देहरादून ही हैं।

Latest Lifestyle News