A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा करना चाहते है धरती पर जन्नत की सैर, तो जरुर जाएं मुन्नार

करना चाहते है धरती पर जन्नत की सैर, तो जरुर जाएं मुन्नार

मुन्‍नार के चित्रापुरम इलाके से तीन किमी दूर है पल्‍लईवसल। यह वही जगह है जो केरल के पहले हाइड्रो इलेक्‍ट्रिक प्रोजेक्‍ट के लिए जाना जाता है। यह जगह काफी खूबसूरत है और टूरिस्‍टों का फेवरेट पिकनिक स्‍पॉट भी है। जानिए और जगहों के बारें में...

munnar

इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान
इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान मुन्नार और इसके आसपास के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। यह मुन्नार से लगभग 15 किमी दूर है और लुप्तप्राय प्राणी– नीलगिरी टार के लिए जाना जाता है। 97 वर्ग किमी में फैला यह उद्यान तितलियों, जानवरों और पक्षियों के अनेक दुर्लभ प्रजातियों का बसेरा है। यह ट्रैकिंग के लिए भी सर्वोत्तम स्थान है।

Latest Lifestyle News