A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा ये 4 बेस्ट डेस्टीनेशन, जहां आपको मिलेगा सुकून और अध्यात्म

ये 4 बेस्ट डेस्टीनेशन, जहां आपको मिलेगा सुकून और अध्यात्म

अगर आ ऐसा कुछ करने की सोच रहे है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कहां जाएं तो इसमें हम आपकी मदद करते है। हम अपनी खबर में भारत में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारें में बताएंगे जहां पर आपको सुकून, शांति और अध्यात्म मिलेगा।

हेमिस मठ, लद्दाख- India TV Hindi हेमिस मठ, लद्दाख

नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई भाग-दौड़ भरी जिंदगी में इतना व्यस्त हो गया है। कि खुद के लिए थोड़ा सा समय नहीं निकाल पाता है। बस घर से ऑफिस और ऑफिस से घर। जिसके कारण हमारे स्वभाव में धीरे-धीरे बदलाव आने लगता है। कभी-कभी हमें ऐसा महसूस होने लगता है कि कही ऐसी जगह चले जाएं। जहां पर हमे कोई डिस्टर्ब करने वाला न हो।

ये भी पढ़े-

दिनभर के कामकाज से हमारा दिमाग इतना थक जाता है कि वह भी एक ऐसी जगह ढूंढने लगता है। जहां पर शांति, सुकून मिलें। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है, तो बस कुछ दिन के ऑफ लें और कही घूमने निकल जाएं। इससे आपका माइंड भी फ्रेश हो जाएगा। साथ ही आपका दिमाग को एक रेस्ट मिल जाएगा। साथ ही आपको अध्यात्म भी मिलेगा।

अगर आ ऐसा कुछ करने की सोच रहे है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कहां जाएं तो इसमें हम आपकी मदद करते है। हम अपनी खबर में भारत में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारें में बताएंगे जहां पर आपको सुकून, शांति और अध्यात्म मिलेगा।

ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट 'होटल्स डॉट कॉम' के सीनियर मार्केटिंग मैनैजर अमित अग्रवाल कुछ ऐसी ही आध्यात्मिक जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको स्वयं से परिचित कराने के साथ ही सुकून का अनुभव भी कराती हैं।

हेमिस मठ, लद्दाख
हेमिस मठ लद्दाख क्षेत्र में सबसे बड़ा और समृद्ध बौद्ध मठ है। यहां आप प्राचीन मूर्तियों, पवित्र थैंगकास और विभिन्न प्रकार की प्रसिद्ध कलाकृतियों को देख सकते हैं। पर्यटन सीजन के दौरान अक्सर हेमिस बौद्ध भिक्षुओं द्वारा चलाए जाने वाले हेमिस आध्यात्मिक रिट्रीट में भी भाग लिया जा सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़े और जगहों के बारें में

Latest Lifestyle News