वज़हाचल वाटर फॅाल, केरल
केरल के चालकुंडी नदी से निकला वज़हाचल वाटर फॅाल चारों तरफ से घिरें घनें वन की ऊचांई से गिरा है। यह घना जंगल केरल के प्रसिद्ध वर्षा वनों के कारण है इसमें वनस्पति की 319 प्रजातियों मौजूद हैं। इस नदी में मछली की लगभग 90 प्रजातियां हैं जिसके कारण यह नदी अपनी विविधता के लिए जानी जाती है। यह वाटर फॅाल नदी से तेज पानी गिरने का कारण फेमस है इसे देखकर मानों लगता है कि इस पानी को कही जाने की जल्दी हो।
Latest Lifestyle News