A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा विदेश से ज्यादा सुकून देते है भारत के यह खूबसूरत हिल स्टेशन

विदेश से ज्यादा सुकून देते है भारत के यह खूबसूरत हिल स्टेशन

नईदिल्ली: मानसून के दौरान आप सैर-सपाटे की योजना बना रहे है लेकिन विदेश में सैर-सपाटे करने के लिए आपकी जेब अनुमति नही दे रही है तो आइए आपको भारत के शानदार हिल स्टेशन की सैर


मनाली,हिमाचल प्रदेश
मनाली शहर चारों ओर से पहाड़ों से घिरा है। अरत आप एडवेंचरस  के दिवानें है तो आपके लिए यह एक बेहतरीन स्पॉट है। यहां आने वाले पर्यटक कस्बे में स्थित गांव में ठहरते है। आप यहां ट्रैकिंग, स्कीइंग और राफ्टिंग का मज़ा भी ले सकते हैं। मनाली से करीब 53 कि.मी. दूर स्थित प्रसिद्ध रोहतांग पास में पर्यटकों को ग्लेशियर, चोटियां और घाटियों के एडवेंचरस और सांसें रोक देने वाले जगह है। मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन केन्द्र में सजोगिनी झरना, हडिंबा देवी मंदिर, मनीकरण गुरुद्वारा, सोलांग घाटी, व्यास कुंड, हिमवैली मनाली और व्यास नदी है।

अगली स्लाइड्स में पढ़िए मुन्नार की खुबसूरती के बारें में 

Latest Lifestyle News