A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा विदेश से ज्यादा सुकून देते है भारत के यह खूबसूरत हिल स्टेशन

विदेश से ज्यादा सुकून देते है भारत के यह खूबसूरत हिल स्टेशन

नईदिल्ली: मानसून के दौरान आप सैर-सपाटे की योजना बना रहे है लेकिन विदेश में सैर-सपाटे करने के लिए आपकी जेब अनुमति नही दे रही है तो आइए आपको भारत के शानदार हिल स्टेशन की सैर


ऊटी, तमिलनाडु
तमिलनाडु का बेहद खूबसूरत और रोमांटिक स्थल ऊटी अपने मनोरम दृश्यों के लिए विश्व विख्यात है। इतना ही नहीं इसकी खूबसूरती के कारण इसे 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है। ऊटी कुदरत का खूबसूरती का जीता जागता उदाहरण है। यहां प्रसिद्ध पर्यटन केन्द्र में लेक गार्डन, केटी वैली, दोड्डाबेट्टा, वनस्पति उधान, कालहट्टी झरना, कुन्नूर, कोटगिरि है।

अगली स्लाइड्स में पढ़िए  कश्मीर में श्रीनगर की खुबसूरती के बारें में

Latest Lifestyle News