A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा विदेश से ज्यादा सुकून देते है भारत के यह खूबसूरत हिल स्टेशन

विदेश से ज्यादा सुकून देते है भारत के यह खूबसूरत हिल स्टेशन

नईदिल्ली: मानसून के दौरान आप सैर-सपाटे की योजना बना रहे है लेकिन विदेश में सैर-सपाटे करने के लिए आपकी जेब अनुमति नही दे रही है तो आइए आपको भारत के शानदार हिल स्टेशन की सैर


कुर्ग, कर्नाटक
पश्चिमी घाटों में फैला हुआ कुर्ग की मिस्टी घाटी में खूबसूरती देखनें को बनता है। यहां कॉफी, चाय और मसालों के पेड़ हैं। कुर्ग को इसकी खूबसूरती और यहां के खुशनुमे मौसम के चलते भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। यहां कॉफी और मसालों की खेती होती है। कुर्ग के प्रसिद्ध पर्यटन केन्द्र में मंडालपत्ती, तिब्बती मठ, कावेरी नदी, इरूपू फॉल, इगुथापा मंदिर, ओमकारेश्वर मंदिर, मरकारा डाउन गोल्फ क्लब, ब्रह्मागिरी पहाड़ी और नाल्कनद महल है।

 

 

Latest Lifestyle News