A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा विदेश से ज्यादा सुकून देते है भारत के यह खूबसूरत हिल स्टेशन

विदेश से ज्यादा सुकून देते है भारत के यह खूबसूरत हिल स्टेशन

नईदिल्ली: मानसून के दौरान आप सैर-सपाटे की योजना बना रहे है लेकिन विदेश में सैर-सपाटे करने के लिए आपकी जेब अनुमति नही दे रही है तो आइए आपको भारत के शानदार हिल स्टेशन की सैर

कुनूर, ऊटी
कुनूर नीलगिरी पर्वत पर बसा हुआ है और चारों ओर से इसकी घुमावदार पहाड़ियां, चाय और कॉफी के बागानों से घिरा हुआ है। यहां कुनूर से ऊटी तक टॉय ट्रेन चलती है, जो पर्यटकों के बीच बेहद पॉपुलर है। कुनूर से ऊटी के बीच यात्रा में वेलिंगटन के कैंटोमेंट एरिया के साथ बेहद खूबसूरत दृश्य देखे जा सकते हैं। कुनूर के प्रसिद्ध पर्यटन केन्द्र में हेरिटेज ट्रेन, सिम पार्क, वेलिंग्टन गोल्फ कोर्स, डॉल्फिन नोस, हाईफील्ड टी फैक्ट्री, लैंब रॉक और ड्रूग किला है।

अगली स्लाइड्स में पढ़िए कुर्ग की खुबसूरती के बारें में 

Latest Lifestyle News