लाइटहाउस बीच, केरल
ताड़ के पेड़ों से घिरे कुरुमकल पहाड़ी पर समुद्र की ओर स्थित 35 मी ऊंचा लाइटहाउस स्थित है। यात्री यहां चक्करदार सीढ़ियों से लाल-सफेद टावर पर चढ़ सकता है और आसपास के मोहक वातावरण का नजारा ले सकते हैं। जहां काफी तादाद में सैलानी यहां पहुंचते हैं। चट्टानों के बीच में विजहिंजम लाइटहाउस होने की वजह से इसका नाम लाइटहाउस बीच पड़ा।
अगली स्लाइड्स में पढ़िए मंद्रम बीच खुबसूरती के बारें में -
Latest Lifestyle News