A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा भारत के ऐसे बीच, जहां से दिखते हैं खूबसूरत नजारे

भारत के ऐसे बीच, जहां से दिखते हैं खूबसूरत नजारे

नई दिल्ली: आप कहीं विदेश के बीच पर घुमने के बारे में सोच रहे हैं अगर ऐसा है तो एक बार भारत के बीचों के बारे में जरूर सोचें। कुदरत की खूबसूरती में भारत की

केवेलोसिम बीच, गोवा

केवेलोसिम बीच नर्म सफेद रेत के लिए प्रसिद्ध है और यहां काली लावा पहाडियां होती है। यह तट गोवा के अन्‍य प्रसिद्ध तटों की तुलना में साफ और शांत है। यहां अनेक ऐसे तट हैं जहां अनेक प्रकार के गोआनी पकवान और समुद्री खाद्य पदार्थ सस्तें मिल जातें हैं। इसके अलावा बेटी प्‍लेस और डॉलफिन को देखने के लिए यहां नाव से घूमा जा सकता है।

अगली स्लाइड्स में पढ़िए वर्कला बीच खुबसूरती के बारें में -

Latest Lifestyle News