A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा भारत के ऐसे बीच, जहां से दिखते हैं खूबसूरत नजारे

भारत के ऐसे बीच, जहां से दिखते हैं खूबसूरत नजारे

नई दिल्ली: आप कहीं विदेश के बीच पर घुमने के बारे में सोच रहे हैं अगर ऐसा है तो एक बार भारत के बीचों के बारे में जरूर सोचें। कुदरत की खूबसूरती में भारत की

गोवा

यह बीच अपने भव्य प्राकृतिक दृश्यों के कारण पर्यटकों को सम्मोहित करता है। यहां कुदरत का नजारा देखते ही बनता है। समुद्र के किनारे झुके हुए खजूर के पेड़ और सफेद चमकीले रेत इस बीच की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं। इस बीच को पहले हिप्पियों का बीच कहा जाता था। अगर आप मोलभाव में अच्छे मैं और आपको मोलभाव करके खरीदारी में मजा आता है तो यहाँ लगाने वाला बाजार भी आपके लिए एक आकर्षण है। इस बीच पर चाँदनी रातों में हिप्पियों की पार्टियाँ होती हैं जो बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित कराती हैं ।

अगली स्लाइड्स में पढ़िए राधानगर बीच खुबसूरती के बारें में -

Latest Lifestyle News