A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा कोरोना वायरस: रेलवे स्टेशनों पर की जा रही सावधानी बरतने की सलाह

कोरोना वायरस: रेलवे स्टेशनों पर की जा रही सावधानी बरतने की सलाह

रेल मिनिस्टर पीयूष गोयल ने रेलवे स्टेशन पर कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

railway- India TV Hindi रेलवे 

कोरोना वायरस के कहर के बीच भारतीय रेलवे ने भी अपने दायित्व को समझते हुए देश भर के रेलवे स्टेशनों पर जनहित सूचनाएं जारी करनी शुरू कर दी है। इस संबंध में रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिए एक वीडियो जारी किया है जिसमें रेलवे स्टेशन पर कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

पीयूष गोयल द्वारा पोस्ट इस वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने जाने की सूचनाओं के बीच कोरोना वायरस से बचाव और सावधानी की बात कही जा रही है। हैल्प लाइन नंबर भी बताए जा रहे हैं। 

रेलवे की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है। मालूम हो रेलवे ने कोरोना के कहर के बीच देश भर में  लंबी दूरी की करीब  24 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की है और प्लेटफॉर्म टिकट भी दस रुपए से बढ़ाकर 50  रुपए कर दिया है ताकि लोग कम से कम स्टेशन पर एकत्र हों।

Latest Lifestyle News