नई दिल्ली: बहुत से ऐसे लोग है जो गोवा घूमने जाते है। खासकर मानसून में गोवा का नेचर अगल ही होता है। ऐसे में गोवा ट्रिप एक ऐसी खास ट्रिप होती है, जिसकी प्लानिंग महीनों पहले शुरू हो जाती है। अगर आपने 15 अगस्त के आसपास गोवा जाने की प्लानिंग की है या जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है।
गोवा में 15 अगस्त से कुछ नियम में बदलाव हुए है। जानिए नए नियमों के बारें में।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का कहना है कि गोवा में समुद्र के पास दिनोंदिन फैलती जा रही शराब की बोतलें, प्लास्टिक कूड़ा और महिलाओं की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए शराब को बीच के पास पीने पर बैन लगाया गया है।
अगर इस बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी। साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बदले 2500 रु. जुर्माना वसूलेगी।
इस फैसले के बाद अब कोई भी टूरिस्ट गोवा के बीच पर बैठकर शराब नहीं पी पाएगा। लेकिन लाइंसेस प्राप्त रेस्टोरेंट्स या बार में शराब पी जा सकती है।
इस बैन के जरिए गोवा सरकार वहां के बीच को साफ करना चाहती है, ताकि शराब ना पीने वाले भी शांति से एंजॉय कर सके।
Latest Lifestyle News