malaysia
थाईलैंड, (Thailand)
थाईलैंड अपनी मस्ती और ऐतिहासिक महलों के लिए मशहूर है। यह शहर अपने इतिहास के साथ-साथ काफी मॉर्डन भी है। यहां भी आप कम पैसों में आराम से घूमने का लुत्फ अठा पाएंगे। थाईलैंड का प्रतिदिन का खर्च केवल 2000 से 3000 ही है।
थाईलैंड की इन जगहों को न करें मिस
. बैंकॉक शहर
.थाईलैंड का सफेद हाथी
.फुकेट और पट्टाया जैसे शहर
singapore
सिंगापुर ,(Singapore)
सिंगापुर एक ऐसा देश है जहां जा कर आप बेहद खुश हो जाएंगे। घूमने फिरने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक सिंगापुर भी मंहगा देश नहीं है। यह एक डाइवर्स देश हैं जहां जा कर आप काफी कुछ एक्सप्लोर कर पाएंगे। सिंगापुर का प्रतिदिन का खर्च भी केवल 2000 से 8000 रुपए है। ऐसे में यहां घूमने की आपकी इच्छा भी कम पैसो में पूरी हो जाएगी। (जानिए, किस तरह सिर्फ एयरलाइंस टिकट के पैसे में आप घूम सकते हैं विदेश)
सिंगापुर की इन जगहों को न करें मिस
.मरीना बे
.सेंतोसा आईलैंड
.यूनिवर्सल स्टूडियो
.बॉटेनिकल गार्डन आदि।
Latest Lifestyle News