A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर में 2016 में 113,000 पर्यटक पहुंचे

माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर में 2016 में 113,000 पर्यटक पहुंचे

पर्यटन प्रशासन ने शनिवार को बताया कि पश्चिम देशों में माउंट एवरेस्ट के रूप में मशहूर माउंट कोमोलांग्मा के आधार शिविर में पिछले साल 113,000 देसी और विदेशी पर्यटक पहुंचे, जो साल दर साल 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

Mount Everest- India TV Hindi Mount Everest

ल्हासा: पर्यटन प्रशासन ने शनिवार को बताया कि पश्चिम देशों में माउंट एवरेस्ट के रूप में मशहूर माउंट कोमोलांग्मा के आधार शिविर में पिछले साल 113,000 देसी और विदेशी पर्यटक पहुंचे, जो साल दर साल 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टूरिंग काउंटी के पर्यटन प्रशासन के मुताबिक, उनमें से 5,100 से ज्यादा पर्यटक विदेशी थे।  हालिया वर्षो में आगंतुकों को बेहतरीन यात्रा का अनुभव कराने के प्रयास किए गए हैं। सरकार ने काउंटी से लेकर आधार शिविर तक सड़कों की मरम्मत कराई है और शिविर में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की है। 

चीन में माउंट एवरेस्ट को माउंट कोमोलांग्मा के नाम से जाता है। आधार शिविर 5,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और साल भर यात्रा के लिए उपयुक्त है। 

Latest Lifestyle News