A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा ऐतिहासिक विरासत को संजोए इन किलों में एक बार जरुर जाएं

ऐतिहासिक विरासत को संजोए इन किलों में एक बार जरुर जाएं

भारत के बने बेहतरीन और खुबसूरत किलों को देखकर आज भी इस देश का पुराना इतिहास याद आता है। यह बेहतरीन रहस्यमयी बनावट और भव्यता के कारण ये किले पूरी दुनिया में फेमस हैं।

mehraban

मेहरानगढ़ का किला
मेहरानगढ़ किला एक बुलंद पहाड़ी पर 150 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह शानदार किला राव जोधा द्वारा 1459 ई0 में बनाया गया था। इस किले तक जोधपुर शहर से सड़क मार्ग द्वारा पहुंचा जा सकता है।

इस किले के सात गेट हैं जहां आगंतुक दूसरे गेट पर युद्ध के दौरान तोप के गोलों के द्वारा बनाए गये निशानों को देख सकते हैं। यह पथरीली पहाड़ी पर जमीनों से 125 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जोधपुर का ये किला राज्य के और बड़े किलों में से एक है।

अगली स्लाइड में पढ़े और किलों के बारें में

Latest Lifestyle News