गोलकोंडा किला
इस किले को हैदराबाद के चार आश्चर्यों में से एक माना गया है। यह किला आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद से तकरीबन 11 किलोमीटर दूर है। इस किले का निर्माण काकतिया राजाओं ने करवाया था। इस किले की भव्यता और सुंदरता देखते ही बनती है। अकॉस्टिक इस किले की सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप महल के आंगन में खड़े होकर ताली बजाएंगे तो इसे महल के सबसे ऊपरी जगह से भी सुना जा सकेगा, जो कि मुख्य द्वार से 91 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
अगली स्लाइड में पढ़े और किलों के बारें में
Latest Lifestyle News