A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते अब अपने रिश्तों को खत्म कर सकते है सिर्फ एक क्लिक में, आया डिजिटल डिवॉर्स

अब अपने रिश्तों को खत्म कर सकते है सिर्फ एक क्लिक में, आया डिजिटल डिवॉर्स

नई स्किन का परीक्षण किया जा रहा है। जिसके अनुसार ऐसे कपल दो अलग होना चाहते है। वो ऑनलाइन डिवॉर्स से अप्लाई कर सकते है। जिसके कारण तलाक लेने में होने वाली लंबी प्रतिक्रिया से आप आसानी से बच सकते है। जानिए कहा शुरु हुआ ये स्कीम...

divorce

इस पायलट स्कीम में आवेदको को कुछ शर्तो और मापदंडो पर खर उतरेंगे। जिन्होंने 25 जनवरी 2017 से 29 जुलाई 2017 के बीच तलाक के लिए अप्लाई दिया था, वे तलाक की ज्यादातर प्रक्रिया को ऑनलाइन ही कर सकते है।

HM कोर्ट्स और ट्राइब्यूनल्स सर्विस की प्रवक्ता ने कहा, 'हमने पहली बार ऑनलाइन डिवॉर्स ऐप्लिकेशन सर्विस की 3 साइट्स पर शुरूआत की है और आने वाले  महीनों में इसका और ज्यादा विस्तार दिया जाएगा।  जिससे तलाक लेने की प्रकिया बहुत ही आसान हो जाएगी।

Latest Lifestyle News