यूं तो किसी संबंध के शुरु होने या टूटने का किसी महीने से कोई लेना देना नहीं होता लेकिन एक सर्वे से पता चलता है कि साल में जनवरी एक ऐसा माह है जिसमें सबसे ज़्यादा रिश्ते टूटते हैं।
पिछले साल हुई मनी सेविंग ब्रांड वाउचरक्लाउड ऑनलाइन द्वारा कराई गई एक रिसर्च में ये बात भी सामने आई है। जनवरी में सबसे ज्यादा ब्रेकअप होने का मुख्य कारण ये भी है कि हर कोई जीवन में नई शुरूआत करना चाहता है इसीलिए ब्रेकअप के लिए जनवरी चुनता है।
इसीलिए जनवरी को ब्रेकअप मंथ के नाम से भी जाना जाता है।
ब्रिटेन के 18 और उससे अधिक उम्र के उन 1,881 लड़के-लड़कियों पर ये रिसर्च करवाई गई थी जिनका जनवरी महीने में ही ब्रेकअप हुआ था। इन युवाओं से इनके ब्रेकअप और रिलेशनशिप पर सवाल किए गए थे। इस रिसर्च में ये बात साबित हुई थी कि युवाओं के लिए जनवरी में ब्रेकअप करना बहुत आम बात है।
अब बात करें कि दिल तोड़ने में किसको कितना समय लगता है। एक रिसर्च के मुताबिक, आज के समय में व्यस्कों को दिल तोड़ने में 3 महीने या 11 सप्ताह भी नहीं लगते। द हेल्थ साइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, अच्छी बात ये है कि ब्रेकअप से युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
रिसर्च के दौरान 155 व्यस्क युवाओं ने इस बात को स्वीकारा कि वे रिलेशनशिप में फेल हुए। लेकिन इसमें से 71 फीसदी युवाओं ने माना कि ब्रेकअप के बाद उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। ऐसे युवा जिनका ब्रेकअप हुआ वे अपने आपको सयाना समझने लगे और उनके जीवन के लक्ष्य भी काफी साफ हो गए।
Latest Lifestyle News