नई दिल्ली: इंसानी रिश्तों ख़ासकर स्त्री-पुरुष के संबंधों की बुनियाद विश्वास और भरोसे पर टिकी होती है। लेकिन ऐसा क्यों है कि सालों के रिश्तों में एक झटके में दरार पड़ जाती है और वे
महिला सहकर्मी
पुरुष जहां काम करता है वहां वह ज्यादा समय व्यतीत करता है, इस दौरान महिला सहकर्मी से लगाव होना बड़ी बात नही है। काम के दौरान किसी भी महिला से मुलाकात आसान होती है।