virppan and daughter
वीरप्पन की दो लड़कियां हैं
वीरप्पन से शादी के बाद वह उसके साथ तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के बॉर्डर के जंगलों में ही रहती थी। मुत्तुलक्ष्मी तमिलनाडु के धर्मापुरी जिले के एक गरीब चरवाहा परिवार से थी। वीरप्पन और मुत्तुलक्ष्मी की दो बेटियां विद्यारानी और प्रभा हैं। दोनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं। मुत्तुलक्ष्मी फिलहाल तमिलनाडु के सेलम में अपनी कम्युनिटी के लिए सोशल सर्विस कर रही हैं। साथ ही, उनके लिए भी काम कर रही हैं जिन्हें पुलिस ने वीरप्पन की मदद करने के चलते परेशान किया।
Latest Lifestyle News