आइये जानते है इस प्यार के महीने में अपने पार्टनर को कैसे इंप्रेस कर सकते हैं:
रोज डे- 7 फरवरी 2018
happy rose day
रोज डे के साथ इस साल का वैलेंटाइन वीक शुरू होता है। इस प्यार करने वाले अपने लवर को गुलाब देते हैं। इस दिन को रोमांस के रूप में मनाया जाता है।
प्रपोज डे
prapose day
प्रपोज डे वैलेंटाइम विक का दूसरा दिन है। इस दिन लवर अपने लवर के लिए सरप्राइज देते हैं और प्रपोज करते हैं।
चॉकलेट डे
चॉकलेट डे
हर साल की तरह इस साल भी 9 फरवरी भी चॉकलेट डे मनाया जाएगा। चॉकलेट का फ्लेवर एक ऐसा फ्लेवर है जो दुनिया के सभी लोगों को पसंद है।
टेडी डे
teddy day
टेडी जो ज्यादातर लड़कियों को पसंद आता है। और जिसे देखने के बाद हर लड़कियों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है।
प्रॉमिस डे
प्रॉमिस डे
इस दिन अपने विश्वास और प्यार का इजहार अपने लोग के पास करते हैं। रिलेशनशिप में सबसे जरूरी चीज है प्रॉमिस आपके वादे। बिना इसके सबकुछ अधूरा है। यह दिन विश्वास, साथ और एक दूसरे के एफेक्शन की निंव है।
हग डे
हग डे
झप्पी में ऐसा ही जादू होता है कि बेगाना भी एक पल में अपना बन जाता है और अपना दिल के और करीब आ जाता है। गम हो या खुशी, सक्सेस हो या डिफीट, हम अपने सारे इमोशंस को एक्सप्रेस करने के लिए 'हग' का सहारा लेते ही हैं। कोई अपना अगर प्यार से गले लगा ले तो सारे गम दूर हो जाते हैं और खुशी चौगुनी हो जाती है। ऐसा ही जादू होता है इस 'जादू की झप्पी' में।
किस डे
kiss day
वैसे तो किस करने के लिए किसी डे की जरूरत नहीं है लेकिन चूंकि इस 'डे प्रथा' के जमाने में जब हर एहसास और हर रिश्ते के नाम एक दिन कर दिया गया है तो भला 'किस' को क्यों एक्सेप्शन बनाया जाए। हर प्रेमी-प्रेमिका अपने साथी को 'किस' करना चाहते हैं और लगभग हर बार उन्हें अपने साथी को किस करने के लिए थोड़ी-बहुत हिचकिचाहट और कुछ ना-नुकुर का सामना करना पड़ता है।
वैलेंटाइन डे
आखिर कार जिसका इंतज़ार दुनिया भर के कप्लस को होता है वह दिन है। यह ऐसा दिन होता है जिस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। आप कुछ खास कर के अपने पार्टनर के लिए यह दिन यादगार बना सकते हैं।
Latest Lifestyle News