पति-पत्नी के बाच जो रिश्ते की डोर होती है वो बेहद नाजुक होती हैं और इसलिए प्रत्येक पति -पत्नी की चाहत होती हैं कि इस रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रही। पर चाहे जितने भी जतन कर लें, छोटी -छोटी गलतफहमियों के कारण इस रिश्ते में खटास आ जाती हैं। अगर पति या पत्नी को एक दूसरे पर भरोसा नहीं है तो रिश्ता बहुत दिन तक नहीं चल सकता । लाइफ पार्टनर के बीच कई बार गलतफहमियों की वजह से अविश्वास का संकट आ जाता है । कई बार थोड़ी-सी लापरवाही की वजह से भी अविश्वास पैदा होने लगता है , कई कारणों से रिश्ते में दरार पैदा होने लगती हैं इसलिए अपने रिश्तों में शक पैदा न होने दें ।
पति-पत्नी के बीच प्यार में कोई कमी नहीं होती फिर भी उनके बीच कई बार सेक्स को लेकर समस्या खड़ी हो जाती है । विवाह के शुरुआती वर्षों में पति-पत्नी के बीच सेक्स संबंधों में जो गरमाहट होती है वह धीरे-धीरे कम होती जाती है । एक-दूसरे की भावनाओं के प्रति संवेदनशील बने रहें और आपस में ईर्ष्या न करें वरना अविश्वास पैदा होगा शादी के पहले के संबंधों को बार-बार न कुरेंदे । पति-पत्नी के बीच ऐसी अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए कि किसी मुद्दे पर विचार अलग-अलग हों तो भी एक-दूसरे को समझते हुए निर्णय लें अगर एक-दूसरे को इग्नोर करते हुए कोई भी निर्णय लेंगे तो रिश्तों में दरार पैदा हो सकती हैं ।
इसलिए एक-दूसरे की इज्जत करें , बोलने और व्यवहार में एक-दूसरे के प्रति आदर झलकना चाहिए कभी अपने पार्टनर को ह्यूमिलिएट करने या नीचा दिखाने की कोशिश न करें । अपने पार्टनर को सराहना करें इससे एक-दूसरे का महत्व स्थापित होता है और जुड़ाव बढ़ता है।
Latest Lifestyle News