A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते लाइफ में रहना है खुश तो पैसा को नहीं बल्कि इन दो चीजों को महत्व दें

लाइफ में रहना है खुश तो पैसा को नहीं बल्कि इन दो चीजों को महत्व दें

पैसे के पीछे न भागे क्योंकि खुश रहने के लिए पैसा नहीं बल्कि इन दो चीजों की जरूरत होती है।

couple- India TV Hindi couple

नई दिल्ली: क्या आपको भी लगता है जिंदगी में सबसे जरूरी चीज पैसा होता है। अगर आपके लिए पैसा जिंदगी के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो ये रिपोर्ट आपकी आंखे खोल सकती है। हाल ही एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जिंदगी में खुश रहने के लिए पैसा जरूरी नहीं बल्कि ये दो खास चीज जरूरी होता जिसे आप अक्सर इग्नोर कर देते हैं।  जिसमें कई लोगों से पैसे से जुड़े कई सवाल किये गए। इन लोगों से पूछा गया क्या खुश रहने के लिए पैस जरूरी है तो उनका साफ जवाब था नहीं। जी हां ये बात हैरान करने वाली है लेकिन ये हम नहीं कह रहें बल्कि एक रिसर्च में यह बात सामने आई है।

यह रिसर्च ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स और इंग्लैंड में नेशनल सेंटर फॉर सोशल रिसर्च के शोधकर्ताओं ने किया है। यह रिसर्च करीब 8,250 प्रतिभागियों पर किया गया। इस रिसर्च में पूछा गया कि क्या सच में खुश रहने के लिए पैसा जरूरी है। साथ ही इस सर्वेक्षण में 60 ऐसे सवाल शामिल किये गए थे जो कि आदमी के लाइफस्टाइल के अहम पहलु हैं जैसे वित्त, नौकरी की सुरक्षा, घंटों की नींद, करीबी मित्र और परिवार के साथ रिलेशन जैसे सभी सवालों को कवर किया गया।

ये भी पढें:

आगे की स्लाइड में पढ़े पूरी खबर-

Latest Lifestyle News