kids
टेंशन को कहें बांय बांय
बच्चों को देखा है आपने उन्हें किसी बात की टेंशन नही होती है। बीमार भी होते है तो भी एक दम फ्री होकर खेलते है। इसी तरह आप भी छोटी-छोटी बातों में टेंशन न लें। हमेशा सकारात्मक सोचें। कोई टेशन हो तो उसका बार-बार जिक्र न करें। अच्छा सुनें और हमेशा अच्छा बोलें।
हमेशा बड़ा सपना देखें
आपने छोटे बच्चों को हमेशा यह बात कहते सुना होगा कि वह बड़े होकर पायलट बने या फिर डॉक्टर बनूगां। इतना कह कर वह बहुत खुश हो जाते है। इसी तरह हमें हमेशा बड़ा सोचना चाहिए। जिससे हमें हिम्मत मिलती है। बड़ा सोचेगे तो 100 में 50 तक तो कुछ होगा ही।
अगली स्लाइड में पढ़े और क्या सीखना चाहिए बच्चों से
Latest Lifestyle News