A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते शादीशुदा लोगों से ज्यादा हैप्पी लाइफ जीते है ये लोग: स्टडी

शादीशुदा लोगों से ज्यादा हैप्पी लाइफ जीते है ये लोग: स्टडी

कई बार सिंगल होने पर लोग आपका मजाक उड़ाते है, लेकिन उन्हें ये बात नहीं पता होती है कि सिंगल रहने के कितने ज्यादा फायदे है। ये बात एक रिसर्च में भी साबित हो चुकी है कि सिंगल रहना मैरिड लाइफ से ज्यादा हैप्पी रहता है।

single

2015 में सोशल वैज्ञानिक नतालिया सरकिशियन और नाओमी गेरस्टेल ने अमेरिका के सिंगल और मैरिड लोगों पर रिसर्च की है कि कैसे वो अपने रिश्तेदार, पड़ोसी और दोस्तों के साथ पेश आते है। नतीजों में ये पता चला है कि सिंगल लोग अपने सोशल नेटवर्क के बीच ज्यादा जल्दी पहुंच जाते है और साथ ही उनकी मदद करने के लिए भी लोग तयार रहते है।

18 से 64 उम्र के 13,000 पुरुषों और महिलाओं से शोध के दौरान ये पता चला कि सिंगल और जिन लोगों की कभी शादी नहीं हुई वो मैरिड या डिवोर्स लोगों से हर हफ्ते ज्यादा वर्कआउट करते है।

एक स्टडी में ये भी पता चला कि यूरोप के 9 देशों के 4500 लोगों के बॉडी मास इंडेक्स की तुलना कि गई और नतीजों में ये पता चला कि सिंगल पुरुषों-महिलाओं का बॉडी मास इंडेक्स मैरिड लोगों से कम था। सिंगल लोग भले ही अकेले हो लेकिन मैरिड लोगों से ज्यादा बेहतर और हेल्दी लाइफ जाते है।

Latest Lifestyle News