हर फैसला साथ में करें
फैसला चाहे जैसा भी हो छोटा हो या बडा दोनों को साथ मिलकर करना चाहिए. क्योंकि अकेले फैसले लेने से कभी-कभी गलत फैसला ले लेते है। इसलिए पति-पत्नी को साथ बैठकर फैसला लेना चाहिए। ऐसा करने से गलत होने की संभावना कम होती है। यदि फिर भी फैसला नही लें पा रहें तो अपने परिवार के साथ मिलकर बात करें। इससे आपसी प्यार भी बढ़ेगा।
एक-दूसरें से बातचीत
वैवाहिक जीवन में तनाव या परेशानियां उस समय में ज्यादा होती हैं जब पति-पत्नी एक दूसरे से अपने मन की बात या भावनाएं शेयर नहीं करते। इससे आप अन्दर ही अन्दर घूटते रहते है। जिसके कारण आपके अंदर गुस्सा औऱ चिड़चिडापन बढ जाता है जो रिश्तें में खटास उत्पन्न कर देता है। इसलिए अपने बातों का जरिया हमेशा बनाए रखना चाहिए।
Latest Lifestyle News